Shayari in Hindi: 1000+ बेस्ट हिंदी शायरी कलेक्शन

8

Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी साईट पर एक बार फिर से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Best Shayari in Hindi शेयर करने वाले हैं, अगर आप इन्टरनेट पर हिंदी शायरी की तलाश कर रहे हो तो आपको ये पोस्ट बहोत पसंद आएगी क्योकि हमने यहाँ पर एक से बढ़ कर एक Best Hindi Shayari की लिस्ट बना रखी है।

यहाँ पर आपको हर टाइप की हिंदी शायरी मिलेगी जैसे – love shayari, sad shayari, romantic shayari, dard bhari shayari, funny shayari, gulzar shayari, dosti shayari, attitude hindi shayari, shayari image, bewafa shayari, ghalib shayari, good morning shayari, good night shayari, motivational shayari, 2 line shayari and all type of shayari.

यहाँ पर हम जो भी शायरी शेयर करेंगे वो अपने आप में एक से बढ़ कर एक होगी आपको ऐसी शायरी दूसरी किसी वेबसाइट पर देखने को नही मिलेंगी 😉 तो बिना ज्यादा टाइम बर्बाद किये बढ़ते है अपनी मैं पोस्ट की तरफ।

Love Shayari in Hindi

Love हर इंसान की जिंदगी का एक सबसे बढ़िया हिस्सा है प्यारा को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता लेकिन फिर कुछ हद तक शब्दों का इस्तेमाल करके अपने प्यार का इज्हार किया जा सकता है। इसी कोशिश में आज हम आपको बेस्ट लव शायरी नीचे दे रहे है जिसका इस्तेमाल आप उस person को भेजने में कर सकते हो जिससे आप प्यार करते हो।

Love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi

चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही कर ली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।


जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।


तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।


अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।


ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।


हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।


आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।


अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।


इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।


राहे वफ़ा में ऐसा मकाम आये,
की तेरे सिवा कोई और काम न आये।


मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,
बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,
अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,
ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।


तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।


हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।


जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।


हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।


इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।


हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।


इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।


तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।


न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।


मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।


ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।


तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।


एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।


ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।


बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।


तू पास नही फिर भी तुझे ही ये दिल चाहता है,
तेरी तस्बीर को सीने से लगा के ये दिल रोता है,
तुझे याद करके तड़प ये दिल जाता है,
खुदा से तो बस तुझे मांग ये दिल लेता है।

Sad Shayari in Hindi

दुःख और सुख हमारी जिन्दगी के दो पेहलू है जो जो इस संसार में आया है उसे कभी न कभी दुख का सामना करना ही पड़ा है ऐसा कोई भी व्यक्ति इस संसार में नही है जो सारी जिन्दगी खुश रहा हो कभी न कभी हर किसी को दुख का सामना करना पड़ता है उस दुख को कम करने के लिए कई लोग शायरी पढ़ना पसंद करते है बस इसीलिए मैं आज आपको बेस्ट दुख भरी शायरी देने जा रहा हूँ जो यक़ीनन आपको पसंद आयेगी।

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi

सनम बेवफा है,
ये वक्त बेवफा है,
हम शिकवा करें भी तो किस्से,
कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है।


कुछ तन्हाईयां वेबजह नही होतीं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करतें है।


ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है,
ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है,
मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ,
ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है।


मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके,
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके,
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना,
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके।


हमने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है,
हमने वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है,
दुआओं में जिसे था कभी मांगा,
आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है।


ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना,
मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना,
तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल,
और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।


ये ज़िंदगी हमे भी बहुत प्यारी है,
लेकिन फिर क्यों ऐसा लगता है,
के तेरे विन ये हमारी नही है।


इस दुनिया मे जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा हो,
जीने के लिए तुम्हें उसी का सहारा हो,
कश्तियाँ टूट जाया करती हैं,
ज़रूरी तो नही होता कि हर कश्ती को किनारे हो।


ज़िन्दगी की भीड़ में अकेले रहे गए,
उसकी जुदाई में आँसुओ के दरिया बह गए,
अब हमें कौन चुप कराने वाला है,
जो चुपाते थे वही रोने को कहे गए।


जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो,
खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो,
जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे,
कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो।


इस दुनिया मे जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा हो,
जीने के लिए तुम्हें उसी का सहारा हो,
कश्तियाँ टूट जाया करती हैं,
ज़रूरी तो नही होता कि हर कश्ती को किनारे हो।


मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है,
मेरे दर्द की बस न ही कोई दवा है,
बहुत आँसू बह है उसके लिए,
जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है।


इस जमीन से तो हम रिश्ता तोड़ जाएंगे,
बस यादों का एक शहर छोड़ जाएंगे,
वेबफा तू मुझे सताएगा कितना,
एक दिन तुझसे हमेशा के लिए मुह मोड़ जाएंगे।


वो हम पर हर इल्ज़ाम लगाते हैं,
वो हर ख़ता हमे बताते है,
हम तो बस चुप रहतें है क्योंकि,
वो हम पे अपना हक जताते हैं।


उम्र भर के गमो का पैगाम दे गया,
हमे तो वो वेबफा का इल्ज़ाम दे गया,
चाहा था जिसे कभी टूटकर हमने,
वही हमे तन्हाईयों के सैलाब दे गया।


आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है,
ये तो मेरा दिल बेचारा है,
तू इस दिल से दूर हो गया है,
आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है।


तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए,
हम औरों को अपनाना भूल गए,
सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है,
सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए।


जब कोई दिल तोड़ कर चला जाता है,
तब दरिया का पानी आँखों मे उतर जाता है,
कोई बना लेता है रेत पर आशियाना,
कोई लहरों में बिखर जाता हैं।


जो प्यार करतें है वो बड़े अजीब होतें हैं,
उन्हें खुशी के बदले गम नसीब होते है,
न करना तू प्यार कभी किसी से,
क्योंकि प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होतें है।


अरमानों के रंग बदले कई अर्से हो गए,
ऐसा लगता है तेरे लिए हम पुराने हो गए।


हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं ,
जिसे हम चाहतें हैं,
लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है,
जो हमे चाहते है।


ठुकरा गए वो मेरा बुरा वक्त देख कर,
ऐसा दिन बनाऊंगा मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।


तुमसे जुदा होके ऐसा लगता है ज़िन्दगी ये मेरी सज़ा है,
बस मुझे ऐसा लगता है मेरी सासें ही मुझ से अब खफा हैं।


दर्द भी अपनी अदा में है इस वक्त,
लगता है वो हम पे फिदा है इस वक्त।


उनके गम में मेरी आँखें नम हो जाती हैं,
लेकिन फिर भी होटों पे हंसी लानी पड़ती है,
मोहब्बत तो हमने बस एक से की थी,
लेकिन ये मोहब्बत जमाने से छुपानी पड़ती है।


इश्क में मेरा दिल टूटा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना के हम ज़ख्मों से निखर गए।


फूलों में भी काटें होते हैं,
क्यों मोहब्बत करने वाले रोते हैं,
ज़िन्दगी भर तड़पते है इश्क करने वाले,
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं।


इश्क में हमने तो दर्द से हाथ मिला लिया,
हर गम को आंखों में छुपा लिया,
उसने तो बस हमसे रोशनी की ख्वाहिश की,
इसलिए हमने तो अपने दिल को जला लिया।


कभी किसी को पाने के लिए दिल से मत सोचना,
रात की तन्हाईयो में अपने दिल को मत कचोटना,
यादें तो बहुत आएंगी उस वेबफा की,
लेकिन बस एक ज़िन्दगी में ही इन्हें समेटना।


जो एक नज़र देखोगे देखते रहे जाओगे,
हम जैसा प्यार करने वाला कहां पाओगे,
जान देने की बात तो सभी करतें है,
लेकिन बात बनाने वाला कहां पाओगे।


तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है।


तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते हैं,
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं।


आज फिर दिल से मेरे सदा आयी है,
आज फिर दिल को तेरी बफा याद आयी है,
हम तो बहा चुके अश्कों के समुंदर तेरे इश्क़ में,
तो क्यों आज फिर चाहत ने ली अंगड़ाई है।

Funny Shayari in Hindi

Fun किसको पसंद नही है? आखिर हो भी क्यों न ये जिन्दगी के सबसे अच्छे हिस्सों में से एक हिस्सा है बिना फन के लाइफ बिल्कुल बोरिंग सी लगती है, इसीलिए आज हम आपको लोगो के साथ Funny Shayari शेयर करने जा रहे है जिसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें हँसा सकते हो। उम्मीद करता हूँ की आपको ये Funny shayari for friend, funny shayari for girlfriend, funny shayari for boyfriend पसंद आयेंगी।

Funny Shayari in Hindi
Funny Shayari in Hindi

गर्मी के दोहे
रहिमन कूलर राखिये.. बिन कूलर सब सून।
कूलर बिना ना किसी को.. गर्मी में मिले सुकून।।

एसी जो देखन मैं गया.. एसी ना मिलया कोय।
जब घर लौटा आपणे.. गर्मी में ऐसी-तैसी होय।।

बिजली का बिल देखकर.. दिया कबीरा रोय।
कूलर एसी के फेर में.. खाता बचा ना कोय।।

बाट ना देखिए एसी की.. चला लीजिए फैन।
चार दिनों की बात है.. फिर आगे सब चैन।।

पंखा झेलत रात गई.. आई ना लेकिन लाईट।
मच्छर गाते रहे कान में.. तक तना तंदूरी नाईट।।

गर्मी में बुझी-बुझी सूरत.. जली-जली स्किन।
कन्या कोई न देखे मुड़के.. आ गए ऐसे दिन।।


इश्क़ में ये अंजाम पाया है,
हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है,
हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया..
बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है! ?


ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं। ? ?


हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।


न चांद होगा ना तारे होंगे,
क्या हम इस साल भी कुंवारे होंगे ,
इस दुनिया में कितनों के निकाह हो गए ,
क्या हमारे नसीब में सिर्फ निकाह के छुहारे होंगे। ?


जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी! ?


वो बेवफा होती तो यारों बात और थी
उसकी वफ़ा से ही दिल में जखम है।
हर दुसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है
“मोबाइल रिचार्ज करा दो बैलेंस ख़तम है”


निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो,
कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो।
हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा,
अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो।


नखरे आपके तौबा-तौबा
गजब आपका स्टाईल है,
मेसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है की..
हमारे पास भी मोबाईल है। ?


मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है…
और बंद भट्ठी में भी दारू उन्हीं को मिलती है,
जिनकी भट्ठी में पहचान होती है! ? ?


सितम ढाने की हद होती है,
पास ना आने की रूठ जाने की हद होती है,
एक SMS तो कर दे जालिम,
पैसे बचाने की भी हद होती है! ?


कोई माल में खुश है कोई सिर्फ दाल में खुश है
खुशनसीब है वो लोग.. जो हर हाल में खुश है।


क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी,
हम भी अब सेहरा सजायेंगे,
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं,
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे! ?


कहते है शराब शरीर को ख़तम करती,
शराब सोच समझ को ख़तम करती है,
आओ आज इस शराब को ख़तम करते है,
एक वोतल तुम ख़तम करो एक हम ख़तम करते है! ?


हम दिलफेक आशिक़ है हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे !! ? ?


आयेंगे ? तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये,
करेंगे मोहब्बत ? तुझसे हि चाहे जेल क्यू न हो जाये।


तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो! ?


मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शोपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहाँ है फीस के पैसे?
उसे समझाऊं मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है!! ?


बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है। ??


आयेंगे ? तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये,
करेंगे मोहब्बत ? तुझसे हि चाहे जेल क्यू न हो जाये।


ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए;
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए;
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने;
ना रोया जाय और ना सोया जाए।


उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं


तेरी कमर पर हाथ रक्खा था..
नियत का फिसल कर नीचे सरकना तो लाज़मी था।


कमजोर दिल वाले ईसे ना पढें…. खतरनाक शायरी ? ?

खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था ? ?


जभी मिलती है inbox पे कुछ कहने से डरती है वो..
कब आउंगा में online इस इंतज़ार में रहती है वो..
बड़ी ही सरीफ है बात बात पे शर्माती है वो…
गुस्सा न हो जाऊं कहीं हर बात पे sorry बोलती है वो…
मेरे लिऐ आज भी थोड़ा सा वक्त खर्च करती है वो …
google पर आकर आज भी मुझे सर्च करती है वो..


मेरी कब्र के पास Wi-Fi जरूर लगाना, क्योंकि मेरे दोस्त..
इतने कमीने है कि Wi-Fi यूज करने के लिए, जरूर मेरे पास आएगे।


शहर का लडका गाव की लडकी पटाता है-

लडका: तुमको whatsapp चलाना आता है?
लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी


कौन ‘कमबख्त’ कहता है, लड़के सोचते कम हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे
शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते
हैं।

Gulzar Shayari in Hindi

Gulzar जी एक बहोत ही अच्छे गीतकार है इनका जन्म 1936 में हुआ था इनका असली नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा है, ये एक बहोत अच्छे गायक होने के साथ साथ एक शायर भी हैं इनकी शायरियाँ लोगो को बहोत पसंद है अगर आपको भी Gulzar Shayari पसंद है तो फिर ये आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योकि अब मैं आपके साथ गुलज़ार जी की बेस्ट शायरियाँ शेयर करने जा रहा हूँ।

Gulzar Shayari
Gulzar Shayari

आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया


बहुत मुश्किल से करता हूँ,
तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है,
पर गुज़ारा हो ही जाता है…
#गुलज़ार


“पलक से पानी गिरा है,
तो उसको गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना,
पिंघल रही होगी!!”


शायर बनना बहुत आसान है…

बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए…


ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की… और कहेना,
के कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश
उनके आँचल का इंतज़ार करती है……….


सुनो…
जब कभी देख लुं तुम को….
तो मुझे महसूस होता है कि…
दुनिया खूबसूरत है।


“तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे…
ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,
उसको पढते रहे और जलाते रहे….”


बेबस निगाहों में है तबाही का मंज़र,
और टपकते अश्क की हर बूंद
वफ़ा का इज़हार करती है……..
डूबा है दिल में बेवफाई का खंजर,
लम्हा-ए-बेकसी में तसावुर की दुनिया
मौत का दीदार करती है……….
ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की… और कहेना,
के कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश
उनके आँचल का इंतज़ार करती है……….


मचल के जब भी आँखों से छलक जाते हैं दो आँसू ,
सुना है आबशारों को बड़ी तकलीफ़ होती है|

खुदारा अब तो बुझ जाने दो इस जलती हुई लौ को ,
चरागों से मज़ारों को बड़ी तकलीफ़ होती है|

कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है ,
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।

तुम्हारा क्या तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भी ,
मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।


चौदहवीं रात के इस चाँद तले
सुरमई रात में साहिल के क़रीब
दूधिया जोड़े में आ जाए जो तू
ईसा के हाथ से गिर जाए सलीब
बुद्ध का ध्यान चटख जाए ,कसम से
तुझ को बर्दाश्त न कर पाए खुदा भी
दूधिया जोड़े में आ जाए जो तू
चौदहवीं रात के इस चाँद तले !


बस एक चुप सी लगी है, नहीं उदास नहीं!
कहीं पे सांस रुकी है!

नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
कोई अनोखी नहीं, ऐसी ज़िन्दगी लेकिन!
खूब न हो, मिली जो खूब मिली है!

नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
सहर भी ये रात भी, दोपहर भी मिली लेकिन!
हमीने शाम चुनी, हमीने शाम चुनी है!

नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
वो दासतां जो, हमने कही भी, हमने लिखी!
आज वो खुद से सुनी है!

नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!


ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं

ना पास रहने से जुड़ जाते हैं

यह तो एहसास के पक्के धागे हैं

जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं

Dosti Shayari in Hindi

कई लोग कहते है की इस दुनिया में प्यार से बड़ा कोई रिश्ता नही है लेकिन मुझे ऐसा लगता है की ये बात बिल्कुल गलत है प्यार से भी बढ़कर अगर कोई रिश्ता है तो वो दोस्ती का है, तो दोस्तों अगर आप भी अपने दोस्त को friendship shayari भेजना चाहते है और उसको खुश करना चाहते है तो यहाँ पर हम आपके लिए लेकर आये हैं 100 से भी ज्यादा Best Friendship Shayari तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये दोस्ती शायरी पक्का पसंद आयेंगी।

Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती का मतलब…
एक प्यारा सा दिल जो, कभी नफरत नहीं करता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो, कभी फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।


तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।


वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।


मांगी थी दुआ हमने रब से,
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।


दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है,
हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है,
फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने,
हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन चिपकाई है।


ज़िंदगी के सागर का एक ही किनारा है,
ये किनारा सब किनारों से प्यारा है,
तू मुझसे कभी मत रूठना ऐ मेरे दोस्त,
मुझे इस दुनिया में बस तेरा ही सहारा है।


उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना,
अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेना,
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।


नफरत करो उनसे जो भुलाना जानते हों,
रूठो उनसे जो मनाना जानते हों,
प्यार करो उनसे जो निभाना जानते हों,
दोस्ती उनसे जो दिल लुटाना जानते हों।


शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।


प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।


हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।


दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।


कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो…दोस्त…
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।


दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं,
आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं,
यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में,
इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं…
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।


जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या हम से भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें न भूल जाना,
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे।


नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब तुम रहते हो उदास,
अपने होठों पे सदा मुस्कान कोई रखना।


दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है,
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।


करनी है खुदा से गुजारिश कि,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Attitude Shayari in Hindi

दोस्तों अब हम आपको Best Attitude Shayari देने जा रहे है जिसको आपने दोस्त gf-bf को भेज सकते हैं या facebook और whatsapp पर स्टेटस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर हमने इन्टरनेट से लिए हुए सबसे बेहतरीन hindi attitude shayari की कलेक्शन तैयार की है तो अगर आप भी किसी बढ़िया से स्टेटस की खोज कर रहे है तो आपको ये बहोत पसंद आएगा।

Attitude Shayari
Attitude Shayari

गुजरे हुए लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास गहरी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ सब लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने-आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।


जीता रहा मैं अपनी धुन में,
दुनिया का कायदा नहीं देखा,
रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया,
कभी अपना फायदा नहीं देखा।


हमने ऊँची हस्तियाँ भी देखीं और घनी बस्तियाँ भी देखीं,
आवारगी भी देखी और कड़ी गिरफ़्तियाँ भी देखीं,
उनसे कहो कि हमे उड़ना न सिखाये ऊँचे असमानों में,
हमने उड़ते जहाज भी देखे और डूबती कस्तियाँ भी देखीं।


बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम छीन कर किसी का पिया नहीं करते,
प्यार करना है तो खुद आ के कर वरना,
पीछा हम किसी का किया नहीं करते।


अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे,
दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे,
अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है,
जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।


सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि…
हमारी लौट आने की आदत नहीं है।


दिलों से खेलना हमें भी आता है पर
जिस खेल में
खिलौना टूट जाए, वो खेल हमें पसंद
नही..!


मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा
तू क्या लगायेगी पगली,
तेरी उम्र से ज्यादा मेरे जिस्म पर
ज़ख्मो के निशाँ हैं।


कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।


सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नही है हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।


दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है .


औकात की बात मत कर पगली…
हम जिस गली में पैर रखते हैं,
वहाँ की लड़कियां अक्सर कहती हैं,
बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।


हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।


मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।


पसंन्द आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही ।


हमारी शख्सियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।


भाई की पहोंच #दिल्ली से लेकर #कब्रस्तान तक हैं ,
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर #दुश्मन कब्रस्तान तक ।


भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।


ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।


खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना
जब सामने बादशाह हो ।


जो दिल को अच्छा लगता है
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।


में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं ।
तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे..।।


खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।


ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।


आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।


जंगल मैं शेर से और शहर मैं हम से
बच के रहना शेर तो सिर्फ फाडते है मगर हम बिच
रस्ते मैं गाडते हैं।


At Last “Final Words:

तो मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी पोस्ट जिसमे हमने 1000 से भी ज्यादा बेस्ट लव शायरी, सैड शायरी, फन शायरी, गुलज़ार शायरी और एटीट्यूड शायरी आपके साथ शेयर की, तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको  अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर और ऐसी पोस्ट पाना चाहते है तो आप हमारी साईट को बुकमार्क कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो घंटे के आइकॉन पर क्लिक करके हमारी नयी बेहतरीन पोस्ट्स की notification प्राप्त कर सकते हैं, और आपको इस पोस्ट में कोई भी समस्या हुई तो आप हमें निचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम उसे जल्द से जल्द ठीक कर देंगे।

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.