Welcome, आप सभी का आज की हमारी post bigrock domain blog से कैसे जोड़ते हैं पर स्वागत है अगर आप एक blogger हो या Blogging करना चाहते हो तो शायद आपको Domain Name का महत्व मालूम होगा और अपने Domain खरीद भी लिया होगा और अगर आपने अभी तक Domain नही खरीदा और bigrock से Domain ख़रीदने की सोच रहे हैं तो हमारी ये post पढिये Bigrock से 99 रुपए में Domain कैसे खरीदे।
अगर आपने पहले ही bigrock से Domain खरीद लिया है और आप उसे अपनी blogspot Blog से जोड़ना चाहते हैं लेकिन आपको पता नही है कि bigrock से खरीदा Domain Blogger blog से कैसे जोड़ते हैं तो आप आज बिल्कुल ठीक जगह पर हो।
इस Post में मै आपको step by step guide करूँगा कि bigrock Domain blog से कैसे जोड़ते हैं अगर आप एक Blogger हो तो आपको नीचे दिए Important Posts भी पढ़ने चाहिए।
- Add Bigrock Custom Domain Name To Blogger
- HostLelo से Hosting कैसे खरीदें 69₹/MO
- Google Analytics Blog से कैसे जोड़ते हैं।
- Blog के लिए Free में Professional App कैसे बनाये।
Bigrock Domain Blog से कैसे जोडें?
Bigrock से buy किया domain Blogger Blog से जोड़ने के लिए नीचे बताए गए steps को follow कीजिए।
- सबसे पहले Manage.bigrock.in/customer link को अपने browser मे open कीजिए और और अपना username और Password डाल कर Login कीजिए।
- Login कर लेने के बाद आपके सामने आपके सभी buy किए हुए domains आ जाएंगे उनमे से जिसको आपको blogger Blog से connect करना है उस पर Click कीजिए।
- अब आपके सामने बहुत सारे option आ जाएंगे इसमे नीचे आपका DNS Management के option मे Manage DNS पर click कर दीजिए।
- अब आपके सामने नीचे दिए screen shot के जैसा page open होगा यहाँ Add A Record पर Click कीजिए।
- यहाँ आपको 4 A Records (IP Address) add करने हैं ये IP address आपके domain को without www open करने के लिए हैं अगर आपको Domain without www के साथ नही open करना तो आप इस step को skip कर सकते हैं but i recommend की आप इस step को follow करे और अपने domain को Without www के भी setup कर दे जिससे आपको आगे कोई problem ना हो Without www setup करने के लिए ये Step follow करे।
यहाँ आपको 4 Records add करने हैं मै आपको एक Record Add करके दिखा रहा हूँ बाकी तीन आपको same इसी तरीके से add करने हैं।
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
1. सबसे पहले ऊपर दिए 4 A Records मे से पहले Record को copy कीजिए।
2. अब उसे Destination IPv4 Address वाले box में paste कर दीजिए paste करने के बाद Add Record पर Click कर दीजिए।
3. अब फिर से Add A Record पर Click कीजिए और Destination IPv4 Address में ऊपर दि दूसरी IP डाल कर Add Record पर Click कर दीजिए।
4. ऐसे ही चारों records add कीजिए। चारों add करने के बाद आपके सामने नीचे दी image जैसा interface आ जायेगा।
6. अब हम A Records Add कर चुके हैं अब हमे CNAME Records Add करने है इसके लिए ऊपर वाली लाइन में दिए CNAME Records पर click कीजिए फिर नीचे वाली लाइन में Add CNAME Records पर click कीजिए।
7. अब अपना Blogger Dashboard open कीजिए और Settings > Basic > Publishing के अंदर + Set up a third-party URL for your blog पर click कीजिए।
8. अब यहाँ अपना Domain www के sath type कीजिए और save पर Click कीजिए।
9. अब आपके सामने कुछ Error आयेगा और 4 DNS Addresses Show होंगे। इन्हे ऐसे ही छोड़ दीजिए और अपने Bigrock वाले tab को open कीजिए।
10. अब host name में www डालिए और Value मे ghs.google.com डालिए। अब add record पर Click कर दीजिए।
11. अब दुबारा से Add CNAME Record पर Click कीजिए और host name मे अपने Blogger setting में आए Error के second line का first DNS copy करके paste कीजिए और value में Blogger Dashboard के second line के second DNS को copy करके paste कर दीजिए। अब Add Record पर Click कर दीजिए।
ये सब कर लेने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा interface आ जायेगा जैसा कि नीचे दी इमेज में दिया गया है।
Done! अब आपका bigrock domain Blogger blog से connect हो चुका है i hope आपको ये bigrock domain Blogger Blog से कैसे जोड़ते हैं कि post अच्छी लगी होगी और आपकी help हुई होगी अगर हाँ तो इस Post पर comment कीजिए और share कीजिए और ऐसी ही Posts के लिए IndiaHelpz.com को subscribe कीजिए।
bina domain ke ad nahi lagega
Lag jayega lekin iske liye aapke pass fully approved Adsense account hona chahiye.
bhai mene kiya sab kuch lekin ab jab me blog open ker raha hu to vo open nahi ho raha apne aap baar baar reload ho raha he help me kya keru
visit myblpg: http://www.shayari143.com
Help Me Bro plzz
Apni blog ka template change kariye. Thik ho jayega.
thanks for it I connect my domain to Papagk.com visit it for GK
Welcome..
ज्यादातर bloggers को डोमेन जोड़ने में ही ज्यादा प्रॉब्लम आती ये post सुरुआती bloggers के लिए बहुत हेल्फुल है.. उम्मीद करता हूँ आगे भी आप ऐसे ही लोगो की हेल्प करेंगे..
जरूर आगे भी मैं ऐसे ही हेल्प करूँगा बस आप सभी अपना सपोर्ट बनाये रखे धन्यवाद!
Nice post Brother
thank you @Rupendra