अक्सर ऐसी स्थिति आती है जब आपको jpg image file में कुछ बदलाव चाहिए होतें है, जैसे कि आपको text को edit करना है तो उसके लिए आपको text ko retype करना पड़ता हैं। अगर text बहुत लंबा है तो आपका काफ़ी समय बरबाद हो जाता है| आपके दूसरे सभी काम अधूरे रह जाते है।परन्तु आज हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफ़ी आगे बढ़ चुके हैं। ऐसी ही एक तकनीक है OCR (Optical character Recognition), जिसकी सहायता से हम image file को extract कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से image file के text को रिटाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस सॉफ्टवेयर से आप image file को editable format में आसानी से convert कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको JPG to Word सॉफ्टवेयर को download करना होगा। आप इसे इस लिंक https://products.softsolutionslimited.com/jpg-to-word/ से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर Soft Solutions की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी image file को कन्वर्ट करने के लिए कुछ steps फॉलो करने पड़ेंगे।
- Software को डाउनलोड करने के बाद आप इसे install करें।
- Installation के बाद आप सॉफ्टवेयर का होम पेज देखेंगे अब जिस fileको आपको convert करना है, उसे select करें। आप scanned file भी ले सकते हैं।
- इस स्टेप में आपको अपनी image file को जिस output format में convert करना है आप उसे select करें, जोकि Word (Docs) होगा।
- अब save के option को क्लिक करें, आप देखेंगे कि आपकी इमेज फाइल आसानी से Word format में convert हो चुकी है।
ध्यान दें: अगर आपको इमेज फाइल की quality बहुत अच्छी चाहिए तो इस बात का ख्याल रखिए कि आपकी image file (जो आपको कन्वर्ट करनी है) की quality पहले से ही बेहतर होनी चाहिए क्योंकि इससे आपके software को characters को पहचानने में मदद मिलेगी और इससे आपको रिजल्ट्स भी बेहतर मिलेंगे।
निष्कर्ष: JPG to Word Converter की मदद से image file को कन्वर्ट करने का काम आप आसानी से बेहतर तरीके से बहुत ही कम समय में निपटा सकते हैं। इस software से अब आपकी ढेरों files के conversion का काम बिना किसी झंझट के एक ही समय पर चुटकियों में हो सकता है।
लेखक
यह आलेख Ankit Nagpal द्वारा लिखा गया है वह एक software developer और लेखक है। वह printing, scanning, image editing, file formats, file conversions और document security के domains में विशेषज्ञ है। वह software कंपनी “Soft Solution” के owner भी है जो कि इन domains में software develop करती है।
अगर आप चाहे तो ये विडियो देख कर भी समझ सकते हो की JPG को Word में कैसे बदलते है उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा तो इसे शेयर जरुर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये कैसा लगा.